भारत का रत्न, आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49% घटकर 22,873 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2023 - 10:48 AM (IST)

मुंबईः भारत का रत्न और आभूषण निर्यात अक्टूबर में 11.49 प्रतिशत घटकर 22,873.19 करोड़ रुपए (2,74.80 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक कटे और पॉलिश किए गए हीरे (सीपीडी) के निर्यात में पिछले महीने 32.70 प्रतिशत की गिरावट हुई। इनका निर्यात घटकर 10,495.06 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,594.49 करोड़ रुपए था। 

प्रयोगशाला में बने पॉलिश किए गए हीरे (एलजीडी) का सकल निर्यात अक्टूबर में 23.01 प्रतिशत गिरकर 1,135.16 करोड़ रुपए हो गया। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने बताया, ''अक्टूबर में कुल रत्न और आभूषण निर्यात में गिरावट आई। अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में मांग में कमी और हीरे की आपूर्ति में बाधा के चलते यह कमी हुई। हमें उम्मीद है कि क्रिसमस के दौरान बाजार में तेजी आएगी।'' हालांकि, अक्टूबर में सोने के आभूषणों का निर्यात 33.48 प्रतिशत बढ़कर 8,619.38 करोड़ रुपए हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News