भारत का विदेश व्यापार 2030 तक 1,200 अरब डॉलर बढ़ सकता है: GTRI रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्लीः बंदरगाह और सीमा शुल्क परिचालन को सुव्यवस्थित करने और राष्ट्रीय व्यापार नेटवर्क की स्थापना जैसे उपायों से भारतीय कंपनियों को वैश्विक मूल्य श्रृंखला से जुड़ने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही देश 2030 तक विदेश व्यापार में 1,200 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि कर सकता है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।

GVC में भारत की सीमित भागीदारी

GTRI ने कहा कि इस समय विभिन्न जीवीसी-प्रासंगिक उत्पाद श्रेणियों में पर्याप्त विनिर्माण क्षमता होने के बावजूद वैश्विक मूल्य श्रृंखला (GVC) में भारत की सीमित भागीदारी के चलते देश की निर्यात क्षमता बाधित होती है। GVC में भारतीय कंपनियों का एकीकरण जरूरी है, क्योंकि लगभग 70 प्रतिशत वैश्विक व्यापार इन श्रृंखलाओं के भीतर संचालित होता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीनरी से लेकर दवा और परिधान तक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

कमजोर GVC एकीकरण के लिए खराब व्यापार बुनियादी ढांचा जिम्मेदार

GTRI के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के कमजोर GVC एकीकरण के लिए खराब व्यापार बुनियादी ढांचा को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इससे बंदरगाहों और सीमा शुल्क को लेकर देरी होती है। उन्होंने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और मलेशिया जैसे देशों ने गुणवत्तापूर्ण व्यापार बुनियादी ढांचे में निवेश करते GVC में अच्छा प्रदर्शन किया है।

सरकार के लिए छह कार्य बिंदुओं की सिफारिश की गई

GTRI रिपोर्ट में सरकार के लिए छह कार्य बिंदुओं की सिफारिश की गई है। इन सिफारिशों में बंदरगाह और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को स्वचालित करना, 99 प्रतिशत निर्यात के लिए ग्रीन चैनल मंजूरी, भारत के निर्यात में 85 प्रतिशत योगदान देने वाले शीर्ष 10,000 निर्यातकों का विश्लेषण, जहाज को खाली करने में लगने वाले समय के लिए वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करना, कतार में कमी लाना और बुनियादी ढांचे का बेहतर उपयोग शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News