भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी विमानन बाजारों में से एक: इंडिगो

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:05 PM (IST)

नई दिल्लीः इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा है कि भारत दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी विमानन बाजारों में से एक है। उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा है।

इंडिगो 63 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी के साथ घरेलू बाजार में सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। इसके अलावा एयरलाइन अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है। एयरलाइन 32 अंतरराष्ट्रीय और 81 घरेलू गंतव्यों को जोड़ती है। एल्बर्स के अनुसार, भारत एक अविश्वसनीय और दुनिया के सबसे प्रतिस्पर्धी विमानन बाजारों में से है। उन्होंने कहा कि इंडिगो ‘परिपक्वता के चरण' से गुजर रही है। उन्होंने भारत में विमानन केंद्र बनाने की जरूरत पर जोर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News