भारत ने इस साल 17.2 लाख टन गेहूं आयात किया

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय आटा मिलों ने इस साल अब तक 17.2 लाख टन गेहूं का आयात किया है। घरेलू मांग को पूरा करने के लिए यह गेहूं यूक्रेन, आस्ट्रेलिया व फ्रांस से मंगवाया गया है। रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एम के दत्ता राज ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2015-16 फसल वर्ष (जुलाई-जून) के आने वाले महीनों में अतिरिक्त 6-7 लाख टन गेहूं आने की उम्मीद है। इससे देश का कुल आयात इस साल बढ़कर 24 लाख टन हो जाएगा।

पिछले साल भी निजी आटा मिलों ने आस्ट्रेलिया से लगभग 5 लाख टन गेहूं खरीदा था। इस साल अब तक यूक्रेन से 10.7 लाख टन, आस्ट्रेलिया से 5 लाख टन व फ्रांस से 1.5 लाख टन गेहूं खरीदा गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News