भारत केंद्रित विदेशी कोषों, ETF में नवंबर में 56.5 करोड़ डॉलर का निवेश

punjabkesari.in Monday, Dec 25, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत केंद्रित विदेशी कोषों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ने नवंबर माह में कुल 56.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। वर्ष 2017 में कुल मिलाकर इस माध्यम से 6.5 अरब डॉलर का निवेश हुआ है। इससे भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों का विश्वास झलकता है। मॉर्निगस्टार की रिर्पोट के अनुसार पिछले साल इसी माह में इन्होंने 67.4 करोड़ डॉलर की निकासी की थी।

भारत केंद्रित कोषों से आशय ऐसे कोष प्रबंधकों से है जो भारत में स्थित तो नहीं है, लेकिन वह विदेशी निवेशकों से पैसा जुटाते हैं और भारतीय बाजारों में निवेश करते हैं। भारत केंद्रित विदेशी कोष और ईटीएफ, देश में निवेश करने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का ही एक हिस्सा हैं। रिर्पोट के अनुसार भारत केंद्रित विदेशी कोष ने पिछले महीने देश में 50.1 करोड़ डॉलर का निवेश किया जबकि ईटीएफ का निवेश 5.5 करोड़ डॉलर रहा है। इस प्रकार नवंबर में इन माध्यमों से कुल निवेश 56.5 करोड़ डॉलर रहा।  आमतौर पर यह माना जाता है कि भारत केंद्रित विदेशी कोषों का निवेश लंबी अवधि का निवेश होता है जबकि ईटीएफ लघु अवधि का निवेश होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News