एयर इंडिया की उड़ान सेवा से भारत-डेनमार्क संबंधों को मिलेगी मजबूती

Sunday, Sep 17, 2017 - 05:41 PM (IST)

कोपनहेगनः डेनमार्क में भारत के राजदूत अजीत गुप्ता ने कहा कि एयर इंडिया के कोपनहेगन के लिये सीधी उड़ान सेवा से दोनों देशों के बीच व्यापार और कारोबारी संबंधों में मजबूती आएगी। कोपनहेगन डेनमार्क की राजधानी है।सरकारी एयरलाइंस 200 यात्रियों को नयी दिल्ली से लेकर डेनमार्क की राजधानी कल पहुंची।

एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल ने कहा कि यह उड़ान ‘महाराजा को मरमेड’ से जोड़ेगी। उड़ान सप्ताह में तीन दिन चलेगी।  गुप्ता ने यहां शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत और डेनमार्क के बीच संबंध काफी हद तक किम डेवी मुद्दे (भारत के पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में हथियार गिराने से संबंधित) से प्रभावित रहा है। पिछले कुछ साल में बहुत प्रगति नहीं हुई। इसीलिए यह चीजों को सामान्य करने के लिये बहुत सकारात्मक कदम है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सीधी उड़ान सेवा से दोनों देशों के बीच व्यापार और कारोबारी संबंधों में मजबूती आएगी।  

Advertising