Solar Energy Equipment Setting के करीब भारत और अमरीका

Tuesday, Feb 09, 2016 - 02:03 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत और अमरीका दक्षिण एशियाई देश के सौर ऊर्जा कार्यक्रम में घरेलू उपकरणों के इस्तेमाल की अनिवार्यता से जुड़े 3 वर्ष पुराने  विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) विवाद के समाधान के करीब पहुंच गए हैं।  
 
सरकार के एक शीर्ष सूत्र ने कहा,‘‘भारत और अमरीका इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं और दोनों देशों के नेता ‘परिपक्व’ तरीके से इसका हल तलाश रहे हैं। ऐसा लगता है कि दोनों पक्षों की तरफ से यह इच्छा है कि मामले का हल इस रूप से हो जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ हों।’’ 
 
एक अन्य सूत्र ने कहा की डब्ल्यू.टी.ओ. भारत की अपील पर इस सप्ताह में इसके बारे व्यवस्था दे सकता है लेकिन ऐसा लगता है कि वैश्विक निकाय इसमें देरी करेगा क्योंकि भारत और अमरीका दोनों बातचीत के जरिए मामले के समाधान की कोशिश कर रहे हैं। अमरीका ने वर्ष 2014 में भारत के खिलाफ उसके सौर मिशन को लेकर डब्ल्यू.टी.ओ. में मामला दर्ज किया था। 
Advertising