नोटबंदी: आयकर कर्मचारियों के यूनियन ने मोदी से कहा- हमें और कर्मचारी चाहिए

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद कालेधन से संबंधित कई मामले सामने आने पर आयकर विभाग के कर्मचारियों ने सरकार से लेबर फोर्स और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। आयकर विभाग के कर्मचारियों की 2 यूनियनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 17 नवंबर को पत्र लिखकर करोड़ों रुपए की कर चोरी के मामलों की जांच के लिए पर्याप्त लेबर फोर्स एवं ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

ये दोनों संघ आयकर विभाग के 97 प्रतिशत कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। पत्र में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद के घटनाक्रमों से पता चलता है कि कालेधन और भ्रष्टाचार की बुराई से लड़ने के लिए कई कड़े उपायों की जरूरत होगी। इसमें आयकर विभाग को मुख्य भूमिका निभानी होगी। इस तरह की जमा सभी आंकड़े करोड़ों रुपए में हो सकते हैं।

संयुक्त ज्ञापन में दोनों संघों ने कहा कि इन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए विभाग के पास खासतौर से महत्वपूर्ण पदों पर पर्याप्त लेबर फोर्स होना चाहिए। साथ ही विभाग को उचित ढांचागत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जानी चाहए, जिससे कार्यबल को प्रोत्साहन मिले। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News