आने वाले दिनों में ये रहेंगे टमाटर -प्याज के रेट, मिलेगी थोड़ी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी की थोक मंडियों में आवक बढ़ने से टमाटर व प्याज की कीमतें घटने लगी हैं। तीन दिन में टमाटर 25 रुपए एवं प्याज में 10 रुपए किलो तक सस्ता हुआ है। थोक कारोबारियों का कहना कि टमाटर की कीमत अभी और घटेगी। इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी। सीतापुर रोड नवीन सब्जी मंडी के थोक कारोबारी के मुताबिक बीते शुक्रवार तक मांग अधिक और मंडी में आवक कम होने के कारण टमाटर 40 एवं प्याज 20 से 30 रुपए किलो तक बिक रहा था। लेकिन बंगलुरू एवं नासिक से टमाटर थोक मंडी पहुंचा तो कीमत घटी।

सोमवार को थोक में टमाटर 15 से 20 रुपए किलो हो गया है। जबकि प्याज 20 से 25 रुपए किलो बिका। थोक कीमत घटने के कारण खुदरा बाजार में टमाटर एवं प्याज के दाम नीचे गिरे। गोमतीनगर के खुदरा दुकानदार लालमन यादव ने बताया कि सोमवार को जो टमाटर 50 एवं 60 रुपए किलो बिक रहा था वह घट कर 30 से 35 रुपए किलो हो गया है जबकि प्याज की कीमत अभी 10 रुपए किलो घटा जो 40 से 45 रुपए किलो बिका। यह प्याज अब तक 50 से 55 रुपए किलो तक बिक रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News