अप्रैल में कच्चे इस्पात का घरेलू उत्पादन 5.6% बढ़ा

Monday, Jun 04, 2018 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्लीः देश का कच्चा इस्पात उत्पादन अप्रैल 2018 में सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़कर 87 लाख टन पर पहुंच गया। इस्पात उद्योग के वैश्विक संगठन वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी।

समीक्षावधि में चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन 4.8 प्रतिशत बढ़कर 7.67 करोड़ टन और दक्षिण कोरिया का इस्पात उत्पादन 7.1 प्रतिशत बढ़कर 59 लाख टन पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान जापान का उत्पादन 0.4 प्रतिशत गिरकर 87 लाख टन पर आ गया। 

संगठन ने कहा, ‘‘संगठन को रिपोर्ट करने वाले 64 देशों का सामूहिक कच्चा इस्पात उत्पादन अप्रैल महीने के दौरान सालाना आधार पर 4.1 प्रतिशत बढ़कर 14.83 करोड़ टन पर पहुंच गया।’’ 

jyoti choudhary

Advertising