खाद्य तेलों का इंपोर्ट होगा महंगा, सरकार ने क्रूड-रिफाइंड सॉफ्ट इडिबल ऑयल बढ़ाई ड्यूटी

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 07:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में खाद्य तेल का आयात करना अब महंगा हो जाएगा। सरकार ने सोया ऑयल, सनफ्लॉवर ऑयल और कैनोला ऑयल जैसे क्रूड सॉफ्ट खाद्य तेल  पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 35 फीसदी और रिफाइंड सॉफ्ट खाद्य तेल पर ड्यूटी बढ़ाकर 45 फीसदी कर दी है।

क्रूड-रिफाइंड पॉम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव नहीं
इससे पहले क्रूड सोया ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी थी और सनफ्लॉवर ऑयल व कैनोला ऑयल पर 25 फीसदी ड्यूटी लगती थी। तीनों खाद्य तेलों के रिफाइंड फॉर्म्स पर इंपोर्ट ड्यूटी 35 फीसदी लगती थी। क्रूड और रिफाइंड पॉम ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया। क्रूड पॉम ऑयल और क्रूड पॉमोलिन पर इंपोर्ट ड्यूटी 44 फीसदी और रिफाइंड ब्लीच्ड व डिओड्राइज्ड पॉमोलिन पर इंपोर्ट ड्यूटी 54 फीसदी है।

गेहूं, बादाम और अखरोट पर बढ़ाई थी ड्यूटी  
इससे पहले मार्च में अमेरिका ने 9 मार्च को भारत सहि‍त अन्‍य देशों से आयात होने वाले स्‍टील पर 25 फीसदी और एल्‍यूमीनियम पर 10 फीसदी अतिरिक्‍त ड्यूटी लगाई थी। इसके लगभग ढाई महीने के बाद भारत ने गेहूं, बादाम, अखरोट सहित 5 आइटम्स पर ड्यूटी बढ़ाई थी। भारत ने संकेत दिए थे कि वह अमेरिका से आने वाले सोयाबीन ऑयल और परिष्कृत पॉमोलीन पर ड्यूटी बढ़ा सकता है। अब भारत ने ऐसा कर भी दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News