SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, बदल जाएगा ये नियम
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 10:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः 1 अप्रैल 2025 से भारतीय बैंकिंग प्रणाली में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किए गए हैं। अगर आप SBI, PNB, ICICI, HDFC बैंक ग्राहक हैं तो जान लें ये नए नियम। इन चार बड़े बैंकों में मिनिमम बैलेंस रखने के नए नियम तय किए हैं। इन बदलावों का उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुरक्षित, पारदर्शी और ग्राहक हितैषी बनाना है।
SBI में इतना रखें मिनिमम बैलेंस
सरकारी बैंकों में एसबीआई सबसे बड़ा बैंक है। इसके बड़े शहरों में खाता खुलवाने वाले ग्राहक अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस (SBI minimum balance rule) के रूप में कम से कम 3000 रुपए जरूर रखें। अगर आपका खाता छोटे शहर की किसी एसबीआई (state bank of india) शाखा में है तो मिनिमम बैलेंस 2000 रुपए रखें। गांव के बैंक में खाता होने पर मिनिमम बैलेंस 1000 रुपए तय किया गया है।
PNB में नियम
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो इस बैंक ने बड़े शहरों में खाते में मिनिमम बैलेंस लिमिट 2000 रुपए तय की हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह लिमिट 1000 रुपए रखी गई है।
HDFC बैंक के खाते पर नियम
HDFC बैंक ने बड़े शहरों में मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपए रखने का नियम बनाया हुआ है। छोटे या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह सीमा 2500 से 5000 रुपए तक की निर्धारित है।
ICICI बैंक का नियम
ICICI बैंक के खाते में बड़े शहरों में मिनिमम बैलेंस 10,000 रुपए तक रखना जरूरी है। छोटे या अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए नियम अनुसार 2500 से 5000 रुपए तक बैलेंस होना चाहिए। ग्रामीण इलाकों के लिए मिनिमम बैलेंस की लिमिट 1000 रुपए तय की गई है।