UPI Services will be down: UPI यूजर्स सावधान! 21 सितंबर को बंद रहेंगी सर्विस
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 06:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और UPI से पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। बैंक ने जानकारी दी है कि 21 सितंबर 2025 की रात 12:15 बजे से 1:00 बजे तक यानी कुल 45 मिनट के लिए UPI सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
इस दौरान ग्राहकों को सामान्य यूपीआई ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, UPI Lite सर्विस चालू रहेगी, जिससे छोटे-मोटे पेमेंट्स बिना रुकावट किए जा सकेंगे। बैंक ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया और भरोसा दिलाया कि यह शटडाउन केवल थोड़े समय के लिए है।
UPI Lite ऐसे करें एक्टिवेट
- अपने Paytm/PhonePe/Google Pay या BHIM ऐप को खोलें।
- ‘UPI Lite Activate’ ऑप्शन चुनें।
- अपना बैंक अकाउंट लिंक करें।
- वॉलेट में रकम डालें और UPI पिन दर्ज करें।
- अब आपका UPI Lite वॉलेट एक्टिवेट हो जाएगा।
SBI ने ग्राहकों से असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि यह शटडाउन केवल थोड़े समय के लिए होगा।