विदेशी निवेश पर 13 जुलाई को अहम बैठक

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए हर मंत्रालय एक समान तरीके अपनाए और तय समय सीमा में प्रस्तावों को मंजूरी दे ये सुनिश्चित करने के लिए अगले हफ्ते एक अहम बैठक बुलाई गई है। ये बैठक 13 जुलाई को होगी। इसमें विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी देने की नई व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रोमोशन यानी डीआईपीपी समेत 12 मंत्रालयों के अधिकारी इसमें शामिल होंगे।

एफआईपीबी यानी फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड के खत्म हो जाने के बाद अपने-अपने सेक्टरों में निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मंत्रालयों को देनी है। लेकिन चुनौती ये है कि कैसे तय समय सीमा में प्रस्तावों को मंजूरी दी जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News