300 से ज्यादा कपड़ा उत्पादों पर बढ़ा आयात शुल्क, घरेलू विनिर्माताओं को मिलेगी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 12:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 300 से भी अधिक कपड़ा उत्पादों पर आयात शुल्क दोगुना यानी 20 फीसदी कर दिया है। इसका मकसद चीन से बढ़ते आयात पर अंकुश लगाना है। इस सिलसिले में वित्त राज्यमंत्री पॉन राधाकृष्णन ने लोकसभा में अधिसूचना को रखा है।

बढेंगे रोजगार
जानकारी के मुताबिक लगभग 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया जा रहा है। सरकार का कहना है कि देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। शुल्क में वृद्धि घरेलू विनिर्माताओं को राहत देगी क्योंकि आयातित उत्पाद अपेक्षाकृत सस्ते है। विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। क्षेत्र में फिलहाल करीब 10.5 करोड़ लोग कार्यरत है। पिछले महीने सरकार ने 50 कपड़ा उत्पादों पर आयात शुल्क दोगुना कर दिया। इसमें जैकेट, सूट तथा कालीन शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News