Paytm पेमेंट्स बैंक पर करोड़ों के जुर्माने का दिखा असर, शेयर 3% टूटा

Saturday, Mar 02, 2024 - 01:44 PM (IST)

नई दिल्लीः 2 मार्च को पेटीएम के शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा तक की गिरावट देखी गई। एक दिन पहले फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने मनी लॉन्ड्रिंग मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसकी वित्तीय खुफिया इकाई ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच शुरू कर दी है। इस नए अपडेट के बाद सुबह पेटीएम का शेयर बीएसई पर गिरावट के साथ 418 रुपए पर खुला।

दिन में यह पिछले बंद भाव से 3.6 प्रतिशत टूटकर 410 रुपए के लेवल पर आ गया। हालांकि बाद में यह थोड़ा संभला। पेटीएम शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 998.30 रुपए और निचला स्तर 318.35 रुपए है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 446.70 रुपए और लोअर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 404.20 रुपए है।

jyoti choudhary

Advertising