लेगार्ड ने व्यापार में संरक्षणवाद के प्रति आगाह किया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 07:00 PM (IST)

वाशिंगटनः अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आई.एम.एफ.) की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा है कि 6 साल की निराशाजनक वृद्धि के बाद अब विश्व अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ रही है। हालांकि, इसके साथ ही लेगार्ड ने आगाह किया कि यूरोप में राजनीतिक अनिश्चितता तथा संरक्षणवाद से वैश्विक व्यापार प्रभावित हो सकता है। आई.एम.एफ. की प्रबंध निदेशक लेगार्ड ने कहा कि अधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है। 

व्यापार के प्रवाह पर अंकुश लगाना खुद को जम्म देने के समान होगा और इससे श्रमिक और उपभोक्ता प्रभावित होंगे। ब्रुसेल्स में लेगार्ड का यह लिखित भाषण आज पढ़ा जाना है। हालांकि, लेगार्ड ने संरक्षणवाद को लेकर किसी एक देश की विशेष आलोचना नहीं की। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन देशों के खिलाफ दंडात्मक शुल्क लगाने की बात कर चुके हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि इनसे वैश्विक व्यापार नियमों के उल्लंघन की वजह से अमरीकी कामगारों को नुकसान होगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News