IGI गतिरोध खत्म, इंडिगो ने कहा उड़ानों को स्थानांतरित करेगी

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 10:56 AM (IST)

नई दिल्लीः बजट एयरलाइंस इंडिगो ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करेगी और आने वाले हफ्तों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित होने वाली अपनी कुछ उड़ानों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल में स्थानांतरित करेगी। 

उच्चतम न्यायालय ने इंडिगो की एक याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उसने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें उससे अपने संचालन को आई.जी.आई. एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 (टी1) से आंशिक तौर पर टर्मिनल 2 (टी2) हस्तांतरित करने को कहा गया था। न्यायालय ने इंडिगो और स्पाइसजैट को हवाई अड्डा संचालक दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डी.आई.ए.एल.) को 3 मार्च तक यह बताने को कहा था कि वे अपनी किन उड़ानों को टी1 से टी2 स्थानांतरित कर सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News