ICICI प्रुडेंशल लाइफ इंश्योरेंस का IPO जारी

Monday, Sep 19, 2016 - 06:52 PM (IST)

नई दिल्लीः आई.सी.आई.सी.आई. प्रुडेंशल लाइफ इंश्योरेंस के आई.पी.ओ. बिक्री के लिए सोमवार को जारी हुए। लगभग 6 साल के सबसे बड़े आई.पी.ओ. की बोली प्रक्रिया शुरू होने के पहले 10 मिनट में निवेशक 4.08 लाख शेयरों के लिए बोली लगाने लगे।

बी.एस.ई. और एन.एस.ई. से जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, आई.सी.आई.सी.आई. प्रुडेंशल लाइफ इंश्योरेंस के 13.23 करोड़ शेयरों में 0.30 प्रतिशत की बिक्री हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा सांस्थानिक निवेशकों ने 1.57 लाख शेयरों के लिए जबकि गैर-सांस्थानिक निवेशकों ने 2.31 लाख शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।

शुक्रवार को कंपनी ने 1,635 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर एंकर इन्वेस्टर्स को अलॉट किए थे और प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा 300-334 रुपए की दर से शेयरों की बिक्री से 4,419 करोड़ रुपए आएंगे।

एंकर अलॉटमेंट समेत इससे 6,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है जो 2010 में कोल इंडिया के बाद देश का सबसे बड़ा आई.पी.ओ. होगा। प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा पर कंपनी का बाजार मूल्य 48,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।

Advertising