आज से लेकर 19 तक खुला ICICI Lombard का IPO

Friday, Sep 15, 2017 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः ICICI लोम्बार्ड का आई.पी.ओ. आज से 19 सितंबर तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 651- 661 रुपए और लॉट साइज 22 शेयरों का है, यानि आपको इस आईपीओ में न्यूतम 14542 रुपए लगाने होंगे। कंपनी की इस इश्यू के जरिए 5700 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इस आई.पी.ओ. में ओ.एफ.एस. का पूरा पैसा प्रोमोटरों के पास जाएगा। ICICI  लोम्बार्ड, ICICI  बैंक और फेयरफैक्स का ज्वाइंट वेंचर है।

आई.पी.ओ. में ICICI  बैंक 7.15 फीसदी हिस्सा और फेयरफैक्स 12.27 फीसदी हिस्सा बेचेंगे। मोतीलाल ओसवाल और वे2वेल्थ ने इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी है। आई.पी.ओ. लांच के मौके पर ICICI लोम्बार्ड के एम.डी. और सी.ई.ओ. भार्गव दासगुप्ता ने बताया कि इश्यू का प्राइस ग्लोबल इन्वेसटर्स के रिस्पॉन्स के आधार पर तय किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को कैपिटल की जरूरत नहीं है। जनरल इंश्योरेंस में ग्रोथ के मौके काफी हैं वहीं देश में अच्छी जनरल इंश्योरेंस कंपनी कम हैं।

Advertising