ICICI बैंक का मुनाफा 25% घटा

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का मुनाफा 25 फीसदी घटकर 2232 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक का मुनाफा 2976.2 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की ब्याज आय करीब 1 फीसदी बढ़कर 5158.5 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की ब्याज आय 5115 करोड़ रुपए रही थी।

एलएंडटीः मुनाफा और आय बढ़ी
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 46 फीसदी बढ़कर 610 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एलएंडटी का मुनाफा 419 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एलएंडटी की आय 9.1 फीसदी बढ़कर 21874 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एलएंडटी की आय 20048.24 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा 2290 करोड़ रुपए से घटकर 1905 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एलएंडटी का एबिटडा मार्जिन 8.2 फीसदी से बढ़कर 8.7 फीसदी रहा है।

महिंद्रा हॉलिडेज का मुनाफा बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज का मुनाफा 19.6 फीसदी बढ़कर 30.2 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज का मुनाफा 25.2 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज की आय 8.1 फीसदी बढ़कर 249.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज की आय 231 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज का एबिटडा 53 करोड़ रुपए से बढ़कर 57.6 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज का एबिटडा मार्जिन 22.9 फीसदी से बढ़कर 23.1 फीसदी रहा है।

वेदांताः मुनाफा घटा, आय घटी
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 30.4 फीसदी घटकर 615 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 884 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में वेदांता की आय 15.1 फीसदी घटकर 14437 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में वेदांता की आय 17009 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में वेदांता का एबिटडा 4087.2 करोड़ रुपए से घटकर 3439.6 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में वेदांता का एबिटडा मार्जिन 24 फीसदी से घटकर 23.8 फीसदी रहा है।

उज्जीवन का मुनाफा 2 गुना बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में उज्जीवन का मुनाफा 2 गुना बढ़कर 71. 3 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में उज्जीवन का मुनाफा 35.2 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में उज्जीवन की ब्याज आय 77 फीसदी बढ़कर 172 करोड़ रुपए हो गई है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में उज्जीवन का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 11.59 फीसदी से बढ़कर 12.96 फीसदी रहा। जबकि वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में उज्जीवन का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 12.65 फीसदी रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News