हुंदै अमेरिका के जॉर्जिया में 5.5 अरब डॉलर की लागत से लगाएगी ईवी संयंत्र

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 03:50 PM (IST)

अमेरिकाः वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर ग्रुप अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में सवाना के नजदीक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए समर्पित एक विशाल विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी जिस पर 5.5 अरब डॉलर की लागत आने की संभावना है। हुंदै मोटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेहून चांग ने जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प के साथ मुलाकात के दौरान इस ईवी संयंत्र की स्थापना की घोषणा की। इस संयंत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों की असेंबलिंग के अलावा वाहनों के लिए बैटरी भी बनाई जाएंगी। 

हुंदै के मुताबिक, इस विनिर्माण संयंत्र में 8,100 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि 5.5 अरब डॉलर के निवेश के अलावा एक अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश भी यहां किया जाएगा। जॉर्जिया के गवर्नर ने इसे अपने प्रांत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे। केम्प ने कहा, ‘‘यह इस इलाके में समृद्धि एवं अवसर लाने का जरिया बनेगा।'' हुंदै ने इस संयंत्र से ईवी का निर्माण कार्य वर्ष 2025 तक शुरू हो जाने की संभावना जताई है। यह संयंत्र करीब 890 हेक्टेयर भूभाग में स्थापित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News