Car Discount: अब नहीं खरीदी तो बाद में पड़ सकता है पछताना, कारों पर मिल रहा है भारी Discount

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 01:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप लंबे समय से कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह समय सही साबित हो सकती है। लगभग चार वर्षों के लंबे वेटिंग पीरियड और अतिरिक्त लाभ के बाद ऑटो इंडस्ट्री में छूटों की बारिश हो रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) के सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में हैचबैक जैसे (पुराने) स्विफ्ट पर छूट 15,000 से 20,000 रुपए तक है, जबकि होंडा सिटी पर 50,000 से अधिक (नकद छूट, कॉर्पोरेट लॉयल्टी और एक्सचेंज प्रोग्राम सहित) की छूट मिल रही है।

PunjabKesari

विशेष छूटें

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो K10: अधिकतम ₹42,000 (हैंड मैन पेट्रोल वेरिएंट)।
  • मारुति सुजुकी वैगनआर: ₹25,000 से ₹30,000।
  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस: ₹18,000 से ₹35,000।
  • हुंडई ऑरा: ₹23,000 से ₹40,000 (विशेष रूप से CNG वेरिएंट)।
  • होंडा अमेज़: ₹40,000 से अधिक (एक्सचेंज ऑफ़र और कॉर्पोरेट छूट सहित)।

उच्च मूल्य वाले EVs और SUVs पर छूट

  • हुंडई अल्कज़ार: ₹45,000 से ₹65,000।
  • महिंद्रा XUV400 EV: 1.5 लाख रुपए तक के लाभ।
  • होंडा सिटी eHEV: 65,000 रुपए की छूट।

PunjabKesari

डीलर्स का क्या है कहना

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंगानिया ने कहा, "जून और जुलाई धीमें महीने होते हैं, इसलिए स्वाभाविक रूप से छूट अधिक होती है... लेकिन पिछले तीन महीनों से इन्वेंटरी स्तर 55-60 दिन के आसपास है। कुछ मॉडल अभी भी वेटिंग लिस्ट में हैं, जैसे महिंद्रा थार। जबकि मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट और अर्टिगा पर कोई छूट नहीं है लेकिन सामान्यतः हैचबैक और सेडान पर छूट अधिक है।"

विशेषज्ञों की राय 

ऑटो उद्योग के विशेषज्ञों का कहना है कि छूटों की बात करें तो छोटे वाहनों को सबसे अधिक लाभ मिल रहा है। JATO डायनेमिक्स के अनुसार, आल्टो, बोलेरो नियो, S-Presso, सेलेरियो और इग्निस पर सबसे अधिक छूट प्रतिशत है।

JATO डायनेमिक्स के अध्यक्ष, रवि भाटिया ने कहा, "जून 2024 के लिए शीर्ष 10 मॉडलों के लिए छूट प्रतिशत के डेटा से पता चलता है कि छूटों में वृद्धि हुई है, जो त्योहारों के मौसम की तैयारी के लिए इन्वेंटरी के बढ़ने के जवाब में है। कार की कीमतें पहले काफी बढ़ गई थीं, जिससे मांग में कमी आई है, भले ही SUV की बिक्री बरकरार है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News