भारत में निजी बैंकिंग कारोबार बंद करेगा HSBC

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2015 - 10:24 AM (IST)

मुंबईः देश में कारोबार करने वाला विदेशी बैंक एच.एस.बी.सी. भारत में अपना निजी बैंकिंग कारोबार बंद करने जा रहा है। बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा, "वैश्विक निजी बैंकिंग में भारतीय कारोबार की समीक्षा के बाद हमने इसे बंद करने का फैसला किया है। यह एच.एस.बी.सी. के कारोबार को सरल बनाने तथा सतत विकास के लक्ष्य की दिशा में एक और कदम है।" उन्होंने बताया कि अगले साल मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। साथ ही निजी बैंकिंग के क्लाइंटों को बैंक के वैश्विक खुदरा बैंकिंग और पूंजी प्रबंधन प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित होने का विकल्प भी दिया जाएगा। एक समय जब देश का सकल घरेलू उत्पाद 8-9 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था, कई विदेशी बैंकों ने यहां अपनी शाखाएं खोली थीं लेकिन अब इनमें अधिकतर को मुनाफा कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। एच.एस.बी.सी. से पहले रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड तथा मॉर्गन स्टेनली भी भारत में अपनी निजी बैंकिंग इकाइयां बंद कर चुके हैं।  

एच.एस.बी.सी. ने अभी यह नहीं बताया है कि देश में निजी बैंकिंग सेवा बंद होने से कितने कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। उसने देश में निजी बैंकिंग क्षेत्र के अपने कर्मचारियों तथा बाजार में अपनी स्थिति के बारे में भी अभी नहीं बताया है। निजी बैंकिंग के अलावा बैंक देश में कॉर्पोरेट, खुदरा और निवेश बैंकिंग सेवाएं भी देता है। कुल मिलाकर भारतीय कारोबार में उसके कर्मचारियों की संख्या लगभग 32 हजार है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News