मार्च-मई के दौरान होटल बुकिंग महामारी-पूर्व के स्तर को पार करेगी: आईएचसीएल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में इस वर्ष मार्च से मई के दौरान होटल बुकिंग कोविड-19 महामारी के पूर्व के स्तर को पार कर सकती है। इंडियन होटल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएचसीएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत चटवाल ने मंगलवार को यह बात कही। 

टाटा समूह की आतिथ्य फर्म के प्रमुख ने कहा कि उद्योग का दीर्घकालिक दृष्टिकोण पांच से दस साल पहले की तुलना में कहीं अधिक सकारात्मक होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार से छह सप्ताह में हम जो अनुभव कर रहे हैं वह बहुत मजबूत पुनरुद्धार है। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि मार्च, अप्रैल और मई में क्षेत्र का कारोबार 2019 की इसी अवधि की तुलना में अधिक होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि उद्योग में पुनरुद्धार का मुख्य कारण घरेलू मांग है, क्योंकि बायो बबल के कारण सीमित संख्या में ही अंतरराष्टीय उड़ानों का संचालन हो रहा है। चटवाल ने कहा, ‘‘अंतरराष्टीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने में अभी समय है लेकिन घरेलू मांग बहुत ज्यादा मजबूत है।’’ उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से फिर शुरू हो रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News