हांगकांग ने एयर इंडिया को चौथी बार किया बैन, 10 नवंबर तक उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली: हांगकांग ने मुंबई से आने वाली एयर इंडिया की उड़ानों पर 10 नवंबर तक के लिए बैन लगा दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हांगकांग की सरकार ने 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मुंबई-हांगकांग उड़ान को बैन कर दिया है। 

PunjabKesari
बता दें कि हांगकांग की सरकार ने चौथी बार भारत से जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानों पर बैन लगाया है। जुलाई में हांगकांग सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों के अनुसार भारत के यात्री हांगकांग में तभी प्रवेश कर सकते हैं जब उनके पास 72 घंटे पहले कराई गई कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव हो। इसके साथ सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हांगकांग पहुंचने पर वहां के एयरपोर्ट पर जांच करना जरूरी है। इस बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों के निलंबन को 30 नवंबर तक आगे बढ़ाया जाता है।

PunjabKesari
एयर इंडिया का रिकार्ड शुद्ध लाभ
एयर इंडिया एक्सप्रेस को वित्त वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वाधिक 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। परिचालन आय तथा यात्रियों की संख्या बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सस्ती दर पर विमानन सेवा देने वाली कंपनी को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 169 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने अप्रैल 2005 से वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। उसे लगातार पांच साल से शुद्ध लाभ हो रहा है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘एयर इंडिया एक्सप्रेस को 2019-20 में 412.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो किसी एक वर्ष में उसका अब तक का सर्वाधिक है।’ कोविड-19 संकट के कारण बाजार की प्रतिकूल स्थिति के बावजूद 2019-20 की अंतिम तिमाही में एयरलाइन की परिचालन आय 25 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 5,219 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,172 करोड़ रुपये थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस 2019-20 में 48.4 करोड़ यात्रियों को सेवा दी जो 2018-19 के 43.6 लाख यात्रियों के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News