शीर्ष आठ शहरों में जुलाई-सितंबर तिमाही में घरों की बिक्री घटी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के शीर्ष आठ शहरों में चालू कैलेंडर साल की जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान घरों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 95,547 इकाई रह गई। रियल एस्टेट परामर्श कंपनी प्रॉपटाइगर ने यह जानकारी दी। प्रॉपटाइगर के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से मुंबई, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में कम मांग के कारण आई है। प्रॉपटाइगर ने बुधवार को जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए भारत के आठ प्राथमिक आवास बाजारों के आंकड़े जारी किए। प्रॉपटाइगर का हाल ही में सूचीबद्ध कंपनी ऑरम प्रॉपटेक लिमिटेड ने अधिग्रहण किया है। 

आंकड़ों के अनुसार, इस कैलेंडर साल की तीसरी तिमाही के दौरान घरों बिक्री घटकर 95,547 इकाई रह गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 96,544 इकाई थी। हालांकि, बिक्री की मात्रा स्थिर हो गई है लेकिन प्रॉपटाइगर ने बताया कि तिमाही के दौरान बेची गई संपत्तियों का कुल मूल्य सालाना आधार 14 प्रतिशत बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपए हो गया। आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए ऑरम प्रॉपटेक के कार्यकारी निदेशक ओंकार एस ने कहा, ‘‘भारतीय आवास बाजार स्पष्ट रूप से व्यापक स्तर पर मात्रा आधारित सुधार से एक परिपक्व और सतत मूल्य-आधारित वृद्धि के चरण में प्रवेश कर रहा है।'' 

आठ शहरों में से मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में आवास बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 22 प्रतिशत घटकर 23,334 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 30,010 इकाई थी। पुणे में, बिक्री 18,004 इकाई से 28 प्रतिशत घटकर 12,990 इकाई रह गई। दिल्ली-एनसीआर में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 10,098 इकाई से 21 प्रतिशत घटकर 7,961 इकाई रह गई। अहमदाबाद में बिक्री 9,352 इकाई से पांच प्रतिशत घटकर 8,889 इकाई रह गई। हालांकि, प्रॉपटाइगर के आंकड़ों से पता चला है कि बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में बिक्री में वृद्धि हुई है। बेंगलुरु में, बिक्री 11,160 इकाई से 18 प्रतिशत बढ़कर 13,124 इकाई हो गई। चेन्नई में बिक्री दोगुना से भी ज्यादा होकर 3,560 से 7,862 इकाइयों पर पहुंच गई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News