पहली छमाही में घरों की बिक्री 7% बढ़कर 2.98 लाख करोड़ रुपए हुई: एनारॉक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:57 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 2.98 लाख करोड़ रुपए हो गई। संपत्ति सलाहकार एनारॉक के अनुसार, बेहतर मूल्य प्राप्ति के कारण पूरे वित्त वर्ष में बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 6.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है। एनारॉक ने सोमवार को एक रिपोर्ट में बताया कि शीर्ष सात भारतीय शहरों में बिक्री मात्रा के लिहाज से स्थिर हो गई है। इसके मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान शीर्ष सात शहरों में 1.93 लाख से अधिक इकाइयां बेची गईं, जिनका कुल बिक्री मूल्य 2.98 लाख करोड़ रुपए से अधिक था। पिछले साल इसी अवधि में 2.79 लाख करोड़ रुपए के 2.27 लाख घरों की बिक्री हुई थी।

एनारॉक के कार्यकारी निदेशक और अनुसंधान एवं सलाहकार प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने कहा, "2025-26 के दौरान शीर्ष सात शहरों में कुल आवास बिक्री मूल्य के लिहाज से 19 प्रतिशत बढ़कर 6.65 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है।'' उन्होंने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान सात प्रमुख शहरों में कुल बिक्री मूल्य के लिहाज से लगभग 5.59 लाख करोड़ रुपए थी, जबकि मात्रा के लिहाज से बिक्री लगभग 4,22,765 इकाई रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary