इन बैंकों ने बढ़ाए MCLR रेट, होम लोन लेना होगा महंगा

Tuesday, Jun 05, 2018 - 06:02 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बुधवार को रेपो रेट में कटौती को लेकर फैसला लेगी। हालांकि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य ने MCLR रेट में बढ़ोतरी कर दी है। इससे आपके लिए होम लोन लेना महंगा हो सकता है।

नई दरें 1 जून से लागू
भारतीय स्टेट बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें 1 जून से लागू हो गई हैं 3 महीने का एमसीएलआर रेट 7.95 फीसदी हो गया है। वहीं, 6 महीने का एमसीएलआर रेट 8.1 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह अन्य अवधि के लिए भी इसमें बढ़ोतरी की गई है।

PNB ने की MCLR में 10% की बढ़ोतरी 
पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर रेट में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। वहीं 6 महीने की अवध‍ि के एमसीएलआर में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। 6 महीने के लिए यह पहले जहां 8.25 फीसदी था, अब 8.30 फीसदी है।

इसी तरह एक साल के रेट को भी 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.40% कर दिया गया है। तीन साल के लिए अब 8.55% और 5 साल के लिए 8.70 फीसदी एमसीएलआर रेट तय किया गया है। इसी तरह एचडीएफसी, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर रेट में बढ़ोतरी की है। 

jyoti choudhary

Advertising