घरेलू विमानन कंपनियों को 1.65-1.90 अरब डॉलर घाटा होने का अनुमान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 11:07 AM (IST)

मुंबईः घरेलू विमानन कंपनियों को चालू वित्त वर्ष के दौरान लागत बढऩे और आय कम होने के कारण 1.65 से 1.90 अरब डॉलर के बीच घाटा होने का अनुमान है। इससे पहले 43 से 46 करोड़ डॉलर घाटा होने का पूर्वानुमान था। एक रिपोर्ट में ये बातें कही गई।

सिडनी स्थित सेंटर फॉर एशिया पैसिफिक एविएशन (कापा) की भारतीय इकाई ने सोमवार को मिड-ईयर एविएशन आउटलुक 2019 में कहा कि इन कंपनियों को जून तिमाही के पूर्वानुमान के हिसाब से निकट भविष्य की अवधि के आधार पर तीन अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाने की जरूरत होगी। इसमें से पूर्ण सेवाएं देने वाली कंपनियों को 2.6 अरब डॉलर जबकि किफायती सेवाएं देने वाली कंपनियों को 40 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई यात्रियों की संख्या लगातार निर्बाध तरीके से बढऩे के बाद भी विमानन कंपनियों की वित्तीय स्थिति जनवरी से लगातार खराब हुई है।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News