Holi कारोबार को लेकर CAIT का अनुमान, इस साल होगा 60,000 करोड़ से ज्यादा का Business
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, इस वर्ष होली के त्योहार पर 60,000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के 50,000 करोड़ रुपए के मुकाबले 20% अधिक है। अकेले दिल्ली में 8,000 करोड़ रुपए से अधिक के व्यापार की उम्मीद जताई गई है।
बाजार में इन वस्तुओं की बढ़ी मांग
होली से संबंधित उत्पाद: हर्बल रंग, गुलाल, वॉटर गन, गुब्बारे, मिठाइयां, सूखे मेवे और कपड़ों की मांग में वृद्धि देखी गई है। विशेष रूप से 'हैप्पी होली' स्लोगन वाले सफेद टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा और सलवार सूट की बिक्री अधिक हो रही है।
स्वदेशी उत्पादों की प्राथमिकता: लोग भारतीय निर्मित उत्पादों को अधिक पसंद कर रहे हैं, जिससे घरेलू व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।
होली समारोह से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि
समारोह स्थलों की बुकिंग: बैंक्वेट हॉल, फार्महाउस, होटल और पार्क जैसे स्थलों की बुकिंग पूरी हो चुकी है। अकेले दिल्ली में 3,000 से अधिक होली मिलन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे संबंधित व्यवसायों को लाभ हो रहा है।
बाजारों में ग्राहकों की भीड़
खरीदारी का उत्साह: रिटेल और होलसेल बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। मिठाइयों, विशेष रूप से गुजिया और पिचकारी एवं स्प्रे वाले गुलाल की बिक्री में वृद्धि हुई है, जिससे व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हो रहा है।