शेयर बाजार ने रचा इतिहास, 46 हजार अंक के पार सेंसेक्स, निवेशक हुए 1.2 लाख करोड़ से मालामाल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 05:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की आधिकारिक अनुमति दिए जाने की संभावना से निवेशकों का उत्साह बना रहा, जिससे बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज एक फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर पहली बार 46 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करके 46,103.50 अंक पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशक एक दिन में 1.2 लाख करोड़ रुपए से मालामाल हो गए। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 182.82 लाख करोड़ रुपया हो गया।

PunjabKesari

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक फीसदी की तेज बढ़त के साथ पहली बार 13,500 अंक के पार 13,529.10 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज शुरुआत से ही रौनक रही। निवेशक न सिर्फ कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों को लेकर उत्साहित रहे बल्कि वैश्विक परिद्दश्य से भी उनका मनोबल बढ़ा रहा। 

यह भी पढ़ें- RBI ने इस बैंक का किया लाइसेंस रद्द, जानें बैंक के डिपॉजिटर्स का क्या होगा

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल, एशियन पेंट्स, आईओसी, क्टक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

PunjabKesari

कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड? 
मालूम हो कि मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था। इसके बाद पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ। 10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा। 18 नवंबर को 44180 और चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया।

यह भी पढ़ें- फिर गिरे सोने-चांदी के दाम, चेक करें आज के रेट्स 

यस बैंक के शेयर में जोरदार उछाल
यस बैंक के शेयरों में पिछले दो दिनों से 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यस बैंक के डेट इंस्ट्रूमेंट की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड होने के बाद इसके शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यस बैंक ने बताया कि ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने बैंक के टीयर I सबऑर्डिनेटेड परपेचुअल बॉन्ड्स (Basel II) की रेटिंग बेहतर करके BWRD से बढ़ाकर BWR BB+/स्टेबल कर दिया है। 18.25 के स्तर पर खुलने के बाद आज यस बैंक का शेयर 9.83 फीसदी ऊपर 19 के स्तर पर बंद हुआ। मौजूदा समय में इसका बाजार पूंजीकरण 477.24 अरब रुपए है।

PunjabKesari

बढ़त पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254.48 अंक (0.56 फीसदी) ऊपर 45862.99 के स्तर पर खुला था। जबकि की शुरुआत 74.60 अंकों की तेजी (0.56 फीसदी) के साथ 13467.60 के स्तर पर हुई थी। इसके बाद कारोबार के दौरान तेजी बरकरार रही और सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। दोपहर 1.51 बजे सेंसेक्स 426.65 अंक (0.94 फीसदी) ऊपर 46035.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 118.75 अंकों की तेजी (0.89 फीसदी) के साथ 13511.70 के स्तर पर था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों ने सूचकांक को मजबूती दी।

यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को दी मंजूरी, 58.5 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News