माल्या मामले में एसएफआईओ ने बैंकों से रिण का ब्योरा मांगा

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 06:30 PM (IST)

मुंबई: गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने बैंकों से विजय माल्या की ठप विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए रिणों का ब्योरा मांगा है। एक बैंकिंग सूत्र ने कहा कि बैंकों से किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए रिण का ब्योरा मांगा गया है। 

 
एजेंसी यह जानना चाहती है कि क्या एयरलाइंस को रिण देने के दौरान सभी निर्धारित नियमों व प्रक्रियाओं का पालन किया गया या नहीं।’’ एसएफआईओ उन वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों की जांच करता है जो उसे कारपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा भेजे जाते हैं। एक बैंकर के अनुसार इस ब्योरे के जरिये एसएफआईओ यह जानना चाहता है कि किंगफिशर एयरलाइंस को रिण दिए जाने के दौरान बैंकों की ओर से कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई। कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने पिछले महीने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा था कि एसएफआईओ वित्तीय अनियमितताओं के लिए किंगफिशर एयरलाइंस की जांच कर रहा है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News