Hinduja Brothers तीसरी बार बने ब्रिटेन के सबसे अमीर, एक साल में संपत्ति 12 हजार करोड़ रुपए बढ़ी

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 01:49 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय मूल के अरबपति व्यापारी हिंदुजा ब्रदर्स लगातार तीसरी बार ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं। Sunday Times Rich List के मुताबिक पिछले साल उनकी संपत्ति में 1.356 अरब पाउंड (12,269 करोड़ रुपए) की वृद्धि हुई, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 22 अरब पाउंड (तकरीबन 2 लाख करोड़ रुपए) हो गई। इससे पहले 2014 और 2017 में भी दोनों भाई ब्रिटन के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए थे।

PunjabKesari

कई क्षेत्रों में फैला हिंदुजा बंधुओं का कारोबार
हिंदुजा ग्रुप का गठन 1914 में मुंबई में हुआ था। इस समूह का कारोबार रक्षा, बैंकिंग, वाहन तथा बिजली क्षेत्रों में फैला है। चार हिंदुजा बंधुओं में से श्रीचंद हिंदुजा (83 वर्ष) और गोपीचंद हिंदुजा (79 वर्ष) 1979 में लंदन जाकर बस गए और वहां से करोबार संभाल रहे हैं। उनके तीसरे भाई प्रकाश हिंदुजा जिनेवा, स्विट्जरलैंड में समूह के फाइनेंस मैनेज करते हैं और चौथे भाई अशोक हिंदुजा भारत में कारोबार संभालते हैं। 

PunjabKesari

11वें नंबर पर लक्ष्मी मित्तल
स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल को इस साल सूची में 11वां स्थान मिला है। उनकी कुल संपत्ति 10.669 अरब पौंड (96.8 हजार करोड़ रुपए) है। यह पिछले साल से 3.998 अरब पौंड (36.2 हजार करोड़ रुपए) कम है। 

PunjabKesari

1000 लोग शामिल हैं इस सूची में
इस लिस्ट में ब्रिटेन के 1000 सबसे अमीर लोगों को शामिल किया गया है। यह सूची व्यक्तियों की जमीन, प्रॉपर्टी और कंपनियों में शेयर के आधार पर तैयार की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News