HDFC का तीसरी तिमाही का मुनाफा 13% बढ़ा, आमदनी घटी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः एचडीएफसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,837 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। देश की सबसे बड़ी आवास ऋण कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,177 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

एचडीएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय घटकर 31,308 करोड़ रुपए रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,268 करोड़ रुपए थी। सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही की तुलना में भी दिसंबर, तिमाही में कंपनी की आय घटी है। सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 38,604 करोड़ रुपए रही थी। 

एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,261 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,926 करोड़ रुपए था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News