HDFC का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 76% बढ़कर 10,749 करोड़ रुपए हुआ

Monday, Nov 04, 2019 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्लीः आवास क्षेत्र में ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 76.3 प्रतिशत बढ़कर 10,748.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 6,096.85 करोड़ रुपए रहा था। 

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल एकीकृत आय 22,950.66 करोड़ रुपए से बढ़कर 32,850.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 60.6 प्रतिशत बढ़कर 3,961.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एकल आय भी एक साल पहले के 11,256.96 करोड़ रुपए से बढ़कर 13,494.12 करोड़ रुपए हो गई। 

कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान गृह फाइनेंस के 6.74 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे गए। इससे कंपनी को कर भुगतान से पहले एकबारगी 1,627.09 करोड़ रुपए का लाभ हुआ। एचडीएफसी लि ने कहा कि उसने आलोच्य तिमाही के आंकड़ों को एक वर्ष पहले की इसी अवधि के समतूल्य बनाने के लिए आवश्यक संशोधन भी किए हैं। कंपनी का शेयर बीएसई में 2.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,177.95 रुपए पर रहा। 

jyoti choudhary

Advertising