H-1B वीजा : US कंपनियों के लिए विदेशियों की भर्ती के नियम और कड़े

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 12:39 PM (IST)

बिजनैस डेस्कः अमरिकी सरकार ने एच-1बी वीजा आवेदन के नियम और सख्त कर दिए हैं, जिसके तहत अमेरिकी नियोक्ताओं को यह जानकारी देनी होगी कि उनके यहां कितने विदेशी काम कर रहे हैं। इससे एच-1बी आवेदन की प्रक्रिया सख्त हो जाएगी। श्रम विभाग यह सत्यापित करेगा कि खास पद के लिए स्थानीय स्तर पर कोई उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिल रहा है और इसलिए कंपनी एच-1बी वीजा श्रेणी के तहत विदेशी कर्मचारी को नियुक्त कर सकती है। श्रमिक आवेदन फॉर्म में अब नियोक्ताओं को एच-1बी से जुड़ी रोजगार शर्तों के बारे में अधिक जानकारी देनी होगी। 

श्रमिक आवेदन फॉर्म में नियोक्ताओं को बताना होगा कि एच-1बी वीजा कर्मचारियों के लिए कहां-कहां रोजगार है, उन्हें कितने समय के लिए रखा जाएगा और किन-किन जगहों पर एच-1बी वीजा कर्मचारियों के लिए ये कितने रोजगार हैं। नए नियमों के तहत नियोक्ताओं को यह भी बताना होगा कि उसके सभी स्थानों पर कुल कितने विदेशी कर्मचारी पहले से काम रहे हैं। 

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News