GST से मोबाइल चलाना पड़ेगा महंगा

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2017 - 09:41 AM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. व्यवस्था में आज से मोबाइल फोन बिल बढ़ने का अनुमान है और प्रीपेड ग्राहकों को रिचार्ज करने पर अपेक्षाकृत कम टॉकटाइम मिलेगा। जी.एस.टी. के तहत टेलिकॉम सेवाएं 15% के बजाय 18% की टैक्स कैटिगरी में आएगी।
PunjabKesari
उठाना होगा ज्यादा खर्च
उपभोक्ता को जो पहले 100 रुपए का रिचार्ज करने पर 83 रुपए का टॉकटाइम मिलता था, अब उसे महज 80 रुपए मिलेगा। इसी तरह पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी लागत 3% बढ़ जाएगी। ऐसे में 1000 रुपए के मासिक उपयोग के लिए उपयोगकर्ताओं को वर्तमान के 1150 रुपए के स्थान पर 1180 रुपए भरने होंगे। लेकिन अभी यह देखना बाकी है कि टेलिकॉम कंपनियां टैक्स में वृद्धि का कुछ बोझा अपने ऊपर लेती हैं या नहीं। क्योंकि वे इनपुट क्रेडिट का दावा कर सकती हैं या फिर पूरा बोझा ग्राहकों पर डाल सकतीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News