UPI ट्रांजेक्शन पर 6000 व्यापारियों को GST नोटिस, विरोध में 25 जुलाई को हड़ताल की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 04:02 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कर्नाटक में छोटे और मझोले व्यापारियों को आयकर विभाग की ओर से लगातार जीएसटी नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिनका आधार यूपीआई ट्रांजेक्शन डेटा बनाया गया है। अब तक लगभग 6000 व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें सब्जी विक्रेताओं से लेकर छोटे दुकानदार तक शामिल हैं। कर्नाटक के कई व्यापारी संघों ने अपने सदस्यों से यूपीआई लेनदेन का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। उन्होंने इस नोटिस के विरोध में 25 जुलाई को हड़ताल का भी आह्वान किया है।
छोटे व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
बेंगलुरु के एक सब्जी विक्रेता को, जिसने बीते चार वर्षों में करीब 1.63 करोड़ रुपए का यूपीआई के ज़रिए लेन-देन किया, 29 लाख रुपए का जीएसटी नोटिस मिला है। ये दुकानदार मुख्य रूप से किसानों से सीधे सब्जियां खरीदते हैं और ग्राहकों को बेचते हैं।
अधिकारियों का पक्ष
कॉमर्शियल टैक्स की जॉइंट कमिश्नर मीरा सुरेश पंडित ने बताया कि, “ये नोटिस कोई अंतिम टैक्स निर्धारण नहीं है। यह सिर्फ जांच के लिए भेजा गया है। जिन व्यापारियों को नोटिस मिला है, वे अपने दस्तावेजों के साथ जवाब दे सकते हैं। अगर जवाब संतोषजनक पाया गया तो नोटिस वापस ले लिए जाएंगे।”
उन्होंने यह भी साफ किया कि सेवा क्षेत्र में 20 लाख रुपए और वस्तु क्षेत्र में 40 लाख रुपए का टर्नओवर पार करने पर जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन जरूरी हो जाता है।
व्यापारियों का विरोध
इस कदम के विरोध में कई व्यापारी संगठनों ने 25 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इन संगठनों ने ग्राहकों से यूपीआई के बहिष्कार की भी अपील की है।
व्यापारियों का कहना है कि छोटे दुकानदारों के यूपीआई लेन-देन को टर्नओवर मानकर जीएसटी नोटिस भेजना सरासर अन्याय है, क्योंकि इनमें से अधिकतर लोग नकद में खरीदारी करते हैं और मार्जिन बहुत कम होता है।