GST परिषद की बैठक 9 सितंबर को होगी, दरों में बदलाव पर चर्चा की जाएगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद (GST Council) की 54वीं बैठक 9 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी परिषद के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर दी गई।

जीएसटी परिषद, जिसमें केंद्र और राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है। इस बैठक में दरों को तर्कसंगत बनाने, कर स्लैब को कम करने और उलटे शुल्क को हटाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

पिछली बैठक 23 जून को हुई थी, जिसमें वित्त मंत्री ने बताया था कि अगली बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुमंत चौधरी के नेतृत्व में गठित मंत्रिसमूह (GOM) दरों को तर्कसंगत बनाने पर अपनी कार्यस्थिति और समिति के समक्ष लंबित कार्यों पर प्रस्तुति देगा।

जीएसटी परिषद 1 जुलाई 2017 से सक्रिय है और इस दौरान उसने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जो देश के कर ढांचे को सुधारने में मददगार साबित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News