जीएसटी परिषद की बैठक 18 फरवरी को

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक 18 फरवरी को होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं। जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक नई दिल्ली में 18 फरवरी, 2023 को होगी।” परिषद मंत्री समूह की पान मसाला और गुटखा कंपनियों पर कर तथा एक अन्य मंत्री समूह की अपीलीय न्यायाधिकरण के गठन की रिपोर्ट पर विचार-विमर्श कर सकता है। 

ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर जीएसटी लगाने के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता वाले एक अन्य मंत्री समूह की रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। ये तीन रिपोर्ट 17 दिसंबर, 2022 को हुई जीएसटी परिषद की पिछली बैठक के एजेंडा में शामिल थीं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News