आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून में सुस्त पड़कर 1.7% पर
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जून, 2025 में घटकर 1.7 प्रतिशत रही है। पिछले साल इसी महीने में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन पांच प्रतिशत बढ़ा था। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में वृद्धि मई की तुलना में थोड़ा बेहतर रही है। मई में इन क्षेत्रों का उत्पादन 1.2 प्रतिशत बढ़ा था। पांच प्रमुख उद्योगों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, उर्वरक और बिजली के उत्पादन में जून में गिरावट आई।
हालांकि, रिफाइनरी उत्पाद (3.4 प्रतिशत), इस्पात (9.3 प्रतिशत) और सीमेंट (9.2 प्रतिशत) उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून अवधि में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत रही है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6.2 प्रतिशत थी। कोयला उत्पादन में जून में 6.8 प्रतिशत जबकि कच्चे तेल के उत्पादन में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई। प्राकृतिक गैस तथा उर्वरक उत्पादन में क्रमशः 2.8 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई। जून में बिजली उत्पादन में सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत की गिरावट आई।