इंडियाबुल्स एमएफ का 175 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी ग्रोव

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 04:31 PM (IST)

मुंबईः ऑनलाइन निवेश मंच ग्रोव ने मंगलवार को कहा कि वह इंडियाबु्ल्स म्यूचुअल फंड का 175 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ग्रोव इंडियाबुल्स एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आईबीएएमसी) और ट्रस्टी कंपनी का कुल 175 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी, जिसमें 100 करोड़ रुपए की राशि नकद या समकक्ष घटकों के रूप में है। 

बयान के मुताबिक वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (पीएमएस) कारोबार को आईबीएएमसी के मौजूदा ढांचे से अलग कर दिया जाएगा और ये इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के अधीन रहेंगे। बाजार नियामक सेबी ने फिनटेक कंपनियों जैसे डिजिटल मंचों को म्यूचुअल फंड कारोबार में प्रवेश करने की इजाजात दी थी और इसके बाद ग्रोव परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में प्रवेश करने वाली पहली फिनटेक कंपनी बन गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News