हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई, हालांकि इस दौरान बाजार पर वैश्विक नरमी का असर भी दिखा। शुक्रवार की सुबह एसजीएक्स निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा, यह 18400 के पास कारोबार कर रहा था। अमेरिकी वायदा बाजारों में भी बिकवाली दिखी। इसमें डाऊ, नैस्डैक और एसएंडपी फ्यूचर भी कमजोर हुए हैं। हालांकि, जापान के निक्केई और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में तेजी दिखी। जबकि हांगकांग के हेंगसेंग आज बंद है। इससे पहले गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 99 अंक चढ़कर 61,872 के लेवल पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News