इन शहरों में मकान खरीदने का अच्छा मौका, कीमतों में भारी कटौती

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के 9 बड़े शहरों में घरों की कीमतों में 7 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। अगर आप आज की तारीख में इन शहरों में मकान खरीते हैं तो 5 लाख रुपए तक फायदा हो सकता है। यह बात रियल एस्टेट रिसर्च और एनालिटिक्स कंपनी प्रॉपइक्विटी ने कही। नौ शहरों में गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बंगलूरू, ठाणे और चेन्नई शामिल हैं।

क्यों की गई कीमतों में कटौती
जानकारों की मानें तो यह कटौती इसलिए की गई है कि ताकि‍ मकानों की मांग को बढ़ाया जा सके। साथ रेडी टू मूव मकानों को जल्‍द से निकाला जा सके। ऐसे में इस ति‍माही औसत कीमत 6,260 रुपए प्रति वर्ग फुट रही। जबकि‍ 2017 की लास्‍ट ति‍माही में कीमत 6,762 रुपए प्रति वर्ग फुट थी। यानी पिछली साल की आखिरी तिमारी के मुकाबले प्रति स्‍क्‍वायर मीटर 500 रुपए की कटौती की गई है। यानी कोई मौजूदा समय की कीमतों पर 1000 स्‍क्‍वायर फुट का मकान लेगा तो उसे 5 लाख रुपए तक का फायदा होने के आसार हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News