अब Flipkart-amazon पर नहीं मिलेगा Discount और Cashback, सरकार ने कसी नकेल

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 02:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज कल ज्याद लोग आनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है। हर त्योहार पर ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ग्राहको को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर दिए जाते है पर अब ऐसा नहीं होगा दरअसल सरकार ने विदेशी निवेश जुटाने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नियम सख्त कर दिए। इनके तहत फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ऐसी कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने पर रोक लगा दी है, जिनमें वे हिस्सेदारी रखती हैं।
PunjabKesari
फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स  कंपनियों पर सेल के दिन चल रहे  है।नए साल के अवसर पर कंपनी मुनाफा कमाने के बारे में सोच रही थी पर सरकार में कंपनियों के इन सपनों पर पानी फेर दिया। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने एक प्रेस नोट के माध्यम से कहा, ‘अगर किसी वेंडर की 25 फीसदी से ज्यादा खरीद मार्केटप्लेट एंटिटी या उसकी ग्रुप कंपनियों द्वारा होती है तो उस पर ई-कॉमर्स कंपनियों का नियंत्रण समझा जाएगा।’
PunjabKesari
बिन भेदभाव देनी होगी सुविधाएं
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने ऑनलाइन रिटेल में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) पर जारी रिवाइज्ड पॉलिसी में कहा कि इन कंपनियों को अब बिना किसी भेदभाव के अपने सभी वेंडर्स को समान सेवाएं या सुविधाएं देनी होंगी। मिनिस्ट्री ने कहा कि इन रिवाइज्ड नॉर्म्स का उद्देश्य घरेलू कंपनियों के हितों की रक्षा करना है, जिन्हें विदेशी निवेश हासिल करने वाले ई-रिटेलर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। यह पॉलिसी फरवरी, 2019 से लागू होगी।
PunjabKesari
बेहतर तरीका से लागू होगी गाइडलाइंस
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस कदम से ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा कीमतों को प्रभावित करने के उनके हथकंडों पर रोक लग जाएगी। इससे ई-कॉमर्स कंपनियों में एफडीआई गाइडलाइंस को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।’ पॉलिसी कहती है कि एक वेंडर को अपने 25 फीसदी से ज्यादा प्रोडक्ट्स को किसी एक ई-मार्केटप्लेस कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News