सरकार की एयर इंडिया के कर्मचारियों को ESOP देने की योजना

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार एयर इंडिया में अपनी 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के बाद कंपनी के कर्मचारियों को शेयर विकल्प ई.एस.ओ.पी. देने पर विचार कर रही है। सरकार ऋण बोझ से दबी एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश की तैयारी कर रही है। नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार के इस बारे में प्राथमिक सूचना ज्ञापन जारी किया।     

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विनिवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर्मचारी स्टाक विकल्प योजना (ई.एस.ओ.पी.) की पेशकश की जाएगी। एयर इंडिया में रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने इस प्रक्रिया के प्रमुख बिंदुओं को जारी किया है। इसके अनुसार सरकार कंपनी में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी साथ ही ​हिस्सेदारी खरीदने वाले को उसका प्रबंध नभी सौंप देगी। इस प्रक्रिया के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी ​हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की जाएगी। सिंगापुर स्थित एस.ए.टी.एस. के साथ संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस में भी एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेची जानी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News