स्पेक्ट्रम नीलामीः सरकार को एडवांस मिले 32 हजार करोड़ रुपए

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार को चालू वित्त वर्ष में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी से 32,434.10 करोड़ रुपए का एडवांस पेमेंट मिला है जो दूरसंचार विभाग के 34,586 करोड़ रुपए के अनुमान से कम है। यह जानकारी दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

सिन्हा ने राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2016-17 में दूरसंचार विभाग को स्पेक्ट्रम नीलामी से 34,586 करोड़ रुपए प्राप्त होने का अनुमान था जिसे वित्त मंत्रालय ने बढ़ाकर 63,580.92 करोड़ रुपए किया था। गौरतलब है कि नीलामी से प्राप्त हुई राशि इस अनुमान से काफी कम है।

मनोज सिन्हा के मुताबिक, वर्ष 2016 में ‘एयरवेव्स’ की बिक्री से प्राप्त कुल आय 65,789.12 करोड़ रुपए है। इस साल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम नीलामी हुई थी। हालांकि 700 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News