सरकार बंद करेगी 30 फीसदी भारतीय कंपनियां, होगी बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 11:18 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार शेल कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। जिन कंपनियों का टर्नओवर पिछले 2 साल में शून्य रहा है, उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।

होगी कड़ी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स कंपनीज ऐक्ट की धारा 248 के प्रावधानों को इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। सूत्रों ने बताया 'यह कानून सरकार को कुछ प्रावधानों के तहत कंपनियों को बंद करने का अधिकार देता है। दो साल तक कोई कारोबार ना होना पर्याप्त आधार है। यदि आपने दो साल तक कोई कारोबार नहीं किया है तो जरूर कोई कारण है।' सरकार को ऐसी कंपनियों और उनके डायरेक्टर को नोटिस देना होता है, जिस पर 30 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा जाता है।

2 लाख से ज्यादा कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द 
अभी तक सरकार रिटर्न फाइल नहीं करने वाली 2.25 लाख कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर चुकी है। अब सरकार लाखों कंपनियों को कोई कारोबार नहीं करने की वजह से बंद कर सकती है। ऐसी कंपनियों की संख्या कितनी है इसका सटीक आकंड़ा तो अपलब्ध नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह संख्या 3-4 लाख तक हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News