Air India की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार: हरदीप सिंह पुरी

Thursday, Dec 12, 2019 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्तीय संकट से गुजर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में विनिवेश प्रक्रिया के तहत मोदी सरकार अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को संसद में यह जानकारी दी।

नागरिक विमानन मंत्री ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, 'नई सरकार के गठन के बाद, एयर इंडिया स्पेशफिक अल्टरनेटिव मेकैनिज्म (AISAM) का दोबारा गठन किया गया है और एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया को अप्रूव कर दिया गया है। AISAM ने 100 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दी है।

मंत्री ने कहा कि एविएशन सेक्टर में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिसमें जेट एयरवेज के एयरक्राफ्ट का दूसरी कंपनियों को ट्रांसफर भी शामिल है। जेट एयरवेज ने अप्रैल में नकदी संकट की वजह से ऑपरेशन पूरी तरह बंद कर दिया था। बता दें कि एयर इंडिया 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज तले दबी है और लंबे समय से घाटे में चल रही है। इसे पुनर्जीवित करने के लिए सरकार ने विनिवेश का फैसला किया है। एयर इंडिया को वित्त वर्ष 2018-19 में 8,400 करोड़ रुपए का जबरदस्त घाटा हुआ है। 
 

Supreet Kaur

Advertising